रविवार, 30 जनवरी 2011

मातृभूमि और राष्ट्रभक्ति...

लीलाधर जगूड़ी समकालीन हिन्दी साहित्य के प्रमुख और प्रतिनिधि कवि हैं. उनकी एक कविता जो मुझे बहुत प्रिय है अनायास याद आ रही है. चूँकि कई बार रचना रचनाकार से ज्यादा महत्वपूर्ण होती है और यहाँ मेरा उद्देश्य कविता को सामने लाना है कवि को नहीं, इसलिए कवि का परिचय दिए बिना मैं सीधे कविता ही दे रहा हूँ.
मिलाप 

थोड़ी सी श्रद्धा | थोड़ी सी मातृभूमि | थोड़ी सी राष्ट्रभक्ति से भरे
जो मनुष्य मिलते हैं हमेशा मुझे संशय मे डाल देते हैं.


बहुत सी श्रद्धा | बहुत सी मातृभूमि | बहुत सी राष्ट्रभक्ति वाले भी
मुझे कहीं न कहीं क़ैद कर देना चाहते हैं.


श्रद्धा जो अतार्किक आस्था है
आस्था जो तर्कातीत स्थिति है
मातृभूमि जो राजनीतिक परिसीमन है
और राष्ट्रीयता जो कि भौगोलिक जाति है
मुझे इस बहुत बड़े विश्व में अकेला कर देने के लिए काफी है


सीमित नागरिकता के बावजूद मेरे पास असीम राष्ट्र है
और असीम मातृभूमि
मुझे आल्पस से भी उतना ही प्यार है जितना हिमालय से


हम जितने ही मिश्रित होंगे
उतने ही कम अकेले और कम खतरनाक होंगे.


-लीलाधर जगूड़ी



18 टिप्‍पणियां:

  1. सम्यक दृष्टि भावशून्यता और भावाधिक्य के बीच की।

    जवाब देंहटाएं
  2. गाँधी-परिनिर्वाण दिवस पर यह रचना अपनी तरह से नया सन्देश देती है !

    जवाब देंहटाएं
  3. सोमेश जी!!वास्तव में लीलाधर जगूड़ी जी परिचय के मोहताज नहीं.. और उनकी यह रचना यहाँ प्रकाशित कर आपने बड़ा उपकार किया है! वसुधैव कुटुम्बकम को उजागर करती एक बेहद सम्वेदनशील रचना है यह!!नमन इस महान कवि को!!और आभार आपका इस प्रस्तुति के लिये!!

    जवाब देंहटाएं
  4. जगूड़ी जी वैसे भी पर्याप्त ख्यातनाम हैं।

    ये कविता पहली बार पढ़ी, अच्छे ख्याल हैं।

    थैंक्स सोमेश, शेयर करने के लिये।

    जवाब देंहटाएं
  5. सोमेश जी!!लीलाधर जगूड़ी जी का परिचय देने .. और उनकी यह रचना यहाँ प्रकाशित कर आपने बड़ा उपकार किया है!
    धन्यवाद्

    जवाब देंहटाएं
  6. हम जितने ही मिश्रित होंगे
    उतने ही कम अकेले और कम खतरनाक होंगे.
    बहुत सुन्दर और सार्थक सन्देश देती है रचना।लीलाधर जी की कलम को सलाम। धन्यवाद इसे पढवाने के लिये।

    जवाब देंहटाएं
  7. अनेकता में एकता ही हमारा ध्येय होना चाहिए। लीलाधर जी की कविता हर काल में समसामयिक ही रहेगी।

    जवाब देंहटाएं
  8. रचना वाकई प्रश्ंानीय है बधाई
    रचना पढवाने के लिए धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  9. विश्वबंधुत्व की सम्यक दृष्टि!!
    या कहुँ सम्मिश्रण की स्वतंत्र दृष्टि!!

    आभार इस प्रस्तुति के लिये

    जवाब देंहटाएं
  10. व्याख्याएं तो अनन्त हैं -महाजनों एन गतः सा पन्था !

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत सी श्रद्धा | बहुत सी मातृभूमि | बहुत सी राष्ट्रभक्ति वाले भी
    मुझे कहीं न कहीं क़ैद कर देना चाहते हैं.


    wahh...kya khoob baat hai na....shukriya ise padhane ke liye :)

    जवाब देंहटाएं
  12. आप सभी टिप्पणीकारों का हार्दिक आभार... :)

    जवाब देंहटाएं
  13. बहम जितने ही मिश्रित होंगे
    उतने ही कम अकेले और कम खतरनाक होंगे.


    बहुत खूब! बहुत अच्छा लगा इस कविता को पढ़कर! शुक्रिया पढ़वाने के लिये।

    जवाब देंहटाएं
  14. सुन्दर कविता, व्यवहारिक सलाह!

    जवाब देंहटाएं
  15. सीमित नागरिकता के बावजूद मेरे पास असीम राष्ट्र है
    और असीम मातृभूमि
    मुझे आल्पस से भी उतना ही प्यार है जितना हिमालय से


    हम जितने ही मिश्रित होंगे
    उतने ही कम अकेले और कम खतरनाक होंगे.

    sahi kaha.....sangthan me hi shakti hai...........

    जवाब देंहटाएं

आपकी आलोचनात्मक टिप्पणियों और सुझावों का स्वागत है। यदि आपको कोई बात बुरी या आपत्तिजनक लगी हो अथवा आप मेरे विचारों से सहमत न हों तो भी अवश्य टिप्पणी करें। कोई भी टिप्पणी हटाई नहीं जायेगी बशर्ते उसकी भाषा शिष्ट हो।